Jabalpur News: रिंग रोड पर लोहा चुराने पहुंची गैंग पकड़ी गई, मजदूरों की जागरूकता से बची बड़ी चोरी, सरगना फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग निर्माण स्थलों पर सैकड़ों मजदूरों की मौजूदगी के बावजूद चोरी को अंजाम देती थी। हाल ही में रिंग रोड निर्माण स्थल पर बड़ी मात्रा में लोहा चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। हालांकि, गैंग का सरगना सत्यम पटेल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सत्यम पटेल अपने साथियों के साथ रिंग रोड के सिंगोद क्षेत्र में चोरी के इरादे से पहुंचा। लेकिन मजदूरों के जागने और शोर मचाने के कारण चोर चोरी करने में असफल हो गए। सत्यम ने मजदूरों को डराने के लिए बम फेंका, लेकिन मौके पर भारी संख्या में मजदूरों के जुटने के कारण गैंग को भागना पड़ा।

भागने की अफरा-तफरी में बदमाशों का मोबाइल और बाइक घटनास्थल पर ही छूट गए। जांच में मोबाइल गैंग सरगना सत्यम पटेल का निकला, जो पहले से ही अपराधी रिकॉर्ड रखता है। बाइक मालिक का सुराग मिलने पर पुलिस विक्की केवट तक पहुंची। पूछताछ में विक्की ने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए।

पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम विक्की केवट, भारत केवट, काशी बर्मन, सचिन केवट, दुर्गेश कोल, रोहित केवट, अरविंद दाहिया, और शैलेंद्र केवट हैं। शुक्रवार को इन सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गैंग का मास्टरमाइंड सत्यम पटेल, जो इस पूरी साजिश का मुख्य योजनाकार था, अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सत्यम के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, अवैध वसूली और चोरी शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post