दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आज शासकीय मॉडल आईटीआई में युवा संगम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को आयोजित किया जाता है, और आज 20 जनवरी को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए निजी कंपनियों द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें साक्षात्कार और तकनीकी परीक्षण के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार, रोजगार मेले में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमा धारक युवाओं का साक्षात्कार लिया जा रहा है। इन युवाओं की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है। आवेदकों को सुबह 11 बजे संस्थान में अपने शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा और अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए बुलाया गया था।
Tags
jabalpur