दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीआरपी ने 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा कर दिया। ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों के बीच चोरी के मोबाइल की बिक्री के बाद पैसों को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक ने दूसरे की पत्थर से मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सतना जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि आरोपी जित्तू समुद्रे, जो सतना के रेलवे शारदा कॉलोनी का निवासी है, ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वह और मुस्मु चौधरी दोनों ट्रेनों में मोबाइल की चोरी करते थे। एक दिन चोरी के पैसों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों शराब के नशे में थे और सतना स्टेशन के पास भोले मंदिर के पीछे शराब पी रहे थे, तभी पैसों के विवाद में आरोपी ने मुस्मु पर पत्थर से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जीआरपी ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजेश राज और स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस के अनुसार, मोबाइल चोरों के तार जबलपुर तक जुड़े हुए, जो जांच के दायरे में हैं।