दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में आयोजित एक वाहन रैली के दौरान विवादित घटना सामने आई। इस रैली का आयोजन सोनू पाल नामक युवक द्वारा किया गया था। रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, लेकिन यह कार्यक्रम विवादों में तब आ गया जब कुछ लोग बादशाह हलवाई मंदिर के समीप स्थित फक्कड़ बाबा की मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश करने लगे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ वाहनों को जप्त किया और भीड़ को मजार परिसर से बाहर निकाला। घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां सुरक्षा बढ़ा दी है और आयोजन से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में नाराजगी पैदा कर दी है, और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।