दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के घंसौर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला घूमने जा रहे दो युवक जब घुंसोर के पास पहुंचे, तभी उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में संदीप बरकड़े और लक्ष्मण भवेदी, जो जोधपुर पड़ाव के निवासी थे, जबकि तीसरा मृतक रंजीत कुलस्ते सिवनी जिले का रहने वाला था।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, चरगवां रोड के घुंसोर और जोधपुर पड़ाव मार्ग पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।