दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली लक्ष्मी भंडार के पास आज सुबह एक महिला के साथ फिल्मी स्टाइल में ठगी की घटना सामने आई है। महिला अपनी बहन के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही थी, तभी दो युवक पहले से कार के पीछे बैठकर महिला का इंतजार कर रहे थे। महिला जैसे ही विजय कटपीस भंडार के पास पहुंची, एक युवक ने खुद को पुलिस वाला बताकर उन्हें दूसरे युवक के पास ले गया।
दूसरे युवक ने अपना फर्जी आईकार्ड दिखाया और खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताते हुए महिला के गहने उतरवा लिए। महिला को पलक झपकते ही असली सोने के गहनों के बदले नकली गहने थमा दिए गए। पीड़िता ज्योति जैन ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ मंदिर जा रही थीं, तभी रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोका और कहा कि बहनजी, आपको बुलाया जा रहा है।
महिला ने पहले अनजान व्यक्ति की बात को नजरअंदाज किया, लेकिन युवक ने जब जोर दिया तो वह रुक गईं। इसके बाद दो युवक आए, जिनमें से एक ने सफेद रंग की टोपी और जैकेट पहनी थी, जबकि दूसरे ने ब्राउन जैकेट और काले रंग की टोपी पहन रखी थी। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और एक व्हाइट कलर का पहचान पत्र दिखाया। युवकों ने महिला को सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके गहने उतरवाए और कागज में बांधकर नकली गहने थमा दिए।
घटना के बाद महिला ने अपने गहनों की जांच की तो वह नकली निकले। पीड़िता ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब ठगों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।