Jabalpur news: शासकीय भवन व राष्ट्रीय स्मारक तिरंगे की रोशनी से नहाए

 गणतंत्र के राष्ट्रीय महापर्व पर २६ जनवरी को  सर्वत्र फहरायेगा तिरंगा  

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस आज 26 जनवरी को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया है। गणतंत्र दिवस पर शासकीय इमारतों खासकर रेलवे, विद्युत मुख्यालय, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट, सहित मुख्य चौराहो और राष्ट्रीय स्मारकों पर तिरंगे की आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई हैं| मुख्य समारोह के साथ ही जिले भर में शासकीय अशासकीय दफ्तरों व स्कूल, कॉलेजों में भी पूरी आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

नगर निगम जबलपुर

नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर अग्नि सैन्य दल द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी लेंगे। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित सभी पार्षद उपस्थित रहेंगे। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से निर्धारित समय से 10 मिनिट पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

नगर कांग्रेस कमेटी

शहर कांग्रेस सौरभ शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहर कांग्रेस के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उत्तरा अधिकारियों एवं नगर के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में को सुबह 8.30 बजे तिलक भूमि तलैया शहीदों के स्मारक एवं 9 बजे त्रिपुरी कांग्रेस कमानिया गेट व 9.15 बजे खादी भंडार में ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  संदेश का वाचन होगा।

जबलपुर विकास प्राधिकरण 

जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संभागायुक्त अभय वर्मा प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक वैद्य ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

डीआरएम कार्यालय 

 मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा मंडल कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर आज प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे| इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए जायेगे। इसी तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा द्वारा प्रातः07.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। रेलवे की सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के कार्यालय में भी  ध्वजारोहण प्रातः 10:00 बजे सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह एवं डॉ. गुंजन यादव सहित रेलवे अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।             

विद्युत कंपनी मुख्यालय 

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी पाण्डुताल मैदान में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर अनय द्विवेदी सुरक्षा सैनिकों की परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह  में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव गुप्ता एवं बिजली कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता व कार्मिक उपस्थि‍त रहेंगे।

.भाजपा नगर कार्यालय में ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल में प्रातः 9 बजे नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ से उपस्थिति की अपील संगठन ने की है।

कृषि विश्व विद्यालय 

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मुख्यालय स्थित जवाहर क्रीड़ांगन में 26 जनवरी,  को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर मुख्यअतिथि कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (टी.एल.एम.), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा  ट्रांसको कार्यालयों में ध्वजा रोहण होगा। एम.पी. ट्रांसको का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव के परिसर में आयोजित है। जहां प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

बड़ी ओमती चौक में बुजुर्गो का सम्मान

राष्ट्र के 76 वें गणतंत्र दिवस पर मुस्लिम लीगल एड.एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बड़ी ओमती चौक में प्रातः 11:00 बजे झंडा फहराया जाएगा इसके पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों और बुजुर्गों का सम्मान कर मिष्ठान वितरण किया जाएगा। 

सोसायटी के शफी खान ने बताया कि सोसायटी द्वारा बड़ी ओमती चौक में प्रातः11:00 बजे अध्यक्ष शबाब खान झंडा फहराएगे इसके पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा और मिष्ठान वितरित कर यह महापर्व मनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post