दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग ने एक नई और महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस पहल के तहत निजी भवनों के रोड साइड सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया कि इस कदम से न केवल अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी, बल्कि जांच की प्रक्रिया भी तेज होगी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व में कई मामलों में निजी भवनों के सीसीटीवी फुटेज अपराध सुलझाने में अहम साबित हुए हैं। इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा भवन मालिकों से संपर्क किया जा रहा है और उनकी सहमति ली जा रही है। योजना को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और कई भवन मालिकों ने इसमें सहयोग देने पर सहमति जताई है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल रोड की तरफ लगे कैमरों का ही एक्सेस लिया जाएगा। भवन के अंदरूनी कैमरों की गोपनीयता को लेकर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। इस स्पष्टीकरण के बाद अधिकांश लोगों ने इस योजना को सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
यह नई व्यवस्था लागू होने से पुलिस कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी संभव हो सकेगी। अपराध की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी, जिससे समय की बचत होगी और अपराधियों को जल्दी पकड़ने में मदद मिलेगी।