Jabalpur News: सिविल लाइन चौक पर होर्डिंग में लगी लोहे की रॉड बुजुर्ग के गले में घुसी, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन इलाहाबाद बैंक चौक में एक दर्दनाक घटना में 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह सब्जी खरीदने के लिए घर से चौक पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उपर लगे होर्डिंग की एक लोहे की रॉड अचानक गिर गई और बुजुर्ग के गले में घुस गई।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने खून बहते हुए बुजुर्ग को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, घटना स्टाक अपार्टमेंट में रहने वाले किशन कुमार रजक के साथ घटी। वह रोज की तरह आज भी चौक पर सब्जी लेने आए थे और कुछ देर के लिए होर्डिंग के पास खड़े हो गए थे। तभी होर्डिंग के कर्मचारियों से एक लोहे की रॉड नीचे गिर गई, जो बुजुर्ग के गले में जा घुसी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post