जबलपुर जीआरपी एसपी और भाजपा नेता की कार में टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उमरिया जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें जबलपुर रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद की कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। इस हादसे में एसपी शिमाला प्रसाद बाल-बाल बच गईं, जबकिकार में बैठे दूसरी लोग घायल हो गए। घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना उमरिया जिले के जोहिला पुल के पास पाली थाना क्षेत्र में हुई। जबलपुर से अनूपपुर जा रही एसपी की गाड़ी की शहडोल की ओर से आ रही एक अन्य कार से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद को दूसरे वाहन से अनूपपुर रवाना किया गया। सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। दूसरी कार में बैठे घायलों को तुरंत शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि दूसरी कार किसी बीजेपी नेता की थी, जिसमें बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उमरिया से दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता आगाज खान की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post