MP News: इंदौर में नकली नोटों के साथ पकड़ा गया जबलपुर का युवक

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर।
 इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने नकली नोटों के साथ जबलपुर निवासी शुभम रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 500 रुपए के कुल 46 नकली नोट जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 23,000 रुपए है। शुभम ने कबूल किया है कि ये नोट उसने आधे दाम पर राजस्थान के अपने साथी से लिए थे।

नकली नोटों का जा

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी शुभम नकली नोट राजस्थान के मोहित बेड़ा उर्फ महिलाल से लेकर इंदौर में चलाता था। नोट बाजार में चलाने के बाद उसे आधी कीमत में मोहित को भुगतान करना होता था।

पुलिस ऑपरेशन 

टीआई तारेश सोनी की टीम ने शुभम को शनिवार रात इल्वा स्कूल के पास नकली नोट चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने नकली नोट होने की बात स्वीकार की।

राजस्थान के मुख्य आरोपी की तलाश

इस मामले में राजस्थान के जोधपुर निवासी मोहित बेड़ा की तलाश जारी है। पुलिस ने शुभम को तीन दिन की  रिमांड पर लिया है और उससे और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नकली नोटों का यह गिरोह और किन-किन जगहों पर सक्रिय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post