दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली संभाग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (सीएसपी) अब गल्ला मंडी निवाड़गंज में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कार्यालय ब्रिटिश काल से कोतवाली थाने में ही था, जब शहर में केवल एक ही नगर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय हुआ करता था।
समय के साथ जबलपुर में अन्य थाने खुले और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी बनते गए। अब कोतवाली संभाग में तीन थाने आते हैं - कोतवाली, लार्डगंज, और मदन महल थाना। इस बदलाव के तहत नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निवाड़गंज गल्ला मंडी में स्थानांतरित कर दिया गया है।
जहां अब नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थापित किया गया है, वहां 1975 में कोतवाली थाने की पुलिस चौकी बनाई गई थी, जिसे उप थाना भी कहा जाता था। यह स्थान अब निवाड़गंज पुलिस चौकी के नाम से जाना जाता है, जिसे अब नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोतवाली संभाग के रूप में पुनर्नामित किया गया है।
Tags
jabalpur