दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर तीन व्यक्तियों ने एक मजदूर के साथ मारपीट की। 38 वर्षीय रामू कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डायवर रवि काछी के साथ टेक्टर में कोयला खाली करने ग्राम बिछुआ गया था और वापस लौटते समय बिछुआ रोड पर तीन लोग मोटरसाइकिल से आए और रवि काछी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब रवि ने पैसे देने से मना किया, तो दो व्यक्तियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी और एक व्यक्ति ने बका से हमलाकर रवि को घायल कर दिया। रवि काछी को गंभीर चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur