दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाते हुए विधि के छात्रों ने आज कलेक्टर प्रकाश नायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने शहर के दो प्रमुख स्थानों – चार इमली मोड़ (बिट्टन मार्केट से एक्सीलेंस स्कूल मार्ग) और राय अस्पताल के सामने (प्रभात चौराहे से कैपिटल पेट्रोल पंप जाने वाले मार्ग) पर क्षतिग्रस्त और असुरक्षित डिवाइडरों की समस्या को उठाया।
विधि के छात्र तनिष्क दुबे ने बताया कि चार इमली मोड़ पर बना डिवाइडर वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुका है। रात्रि के समय यह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि इस डिवाइडर पर उचित संकेतक, रिफ्लेक्टर और लाइट्स लगाई जाएं या फिर इसे हटाया जाए।
इसी मुद्दे पर विधि के छात्र हर्ष दांगी ने बताया कि राय अस्पताल के सामने स्थित डिवाइडर टूटा हुआ है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस डिवाइडर की तुरंत मरम्मत कराए जाने की मांग की और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।
इसके अलावा, विधि के छात्र जलज शर्मा ने भी बताया कि इन डिवाइडरों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और यह आम जनता के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की अपील की।
छात्रों ने कलेक्टर से अपील की कि भोपाल शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर शीघ्र और उचित कदम उठाए जाएं ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।