Jabalpur News: पशुधन और ग्रामीण विकास, प्रगति का मजबूत आधार : मंत्री लखन पटेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नानाजी देशमुख  वेटरनरी विश्वविद्यालय (एनडीवीएसयू) में पशु चिकित्सा विज्ञान के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें 212 छात्रों ने औपचारिक रूप से पशु चिकित्सा पेशे में कदम रखा।

प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री लखन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि पशुधन और ग्रामीण विकास देश की आर्थिक प्रगति का मुख्य आधार हैं। यह शपथ समारोह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि नैतिकता और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने छात्रों से अपने ज्ञान और कौशल को ग्रामीण विकास और पशु कल्याण के लिए समर्पित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे ने छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि छात्र जीवन का अनुभव पूरे जीवन प्रेरणा देता है। केंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान व्यक्ति को जीवनभर मार्गदर्शन करता है।

इस समारोह में जबलपुर और महू परिसर से 74-74 तथा रीवा परिसर से 64 छात्रों ने शपथ ग्रहण की। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मंदीप शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post