Jabalpur News: सर्वशोक निवारक हैं भगवान सूर्य - ब्रह्मचारी चैतन्यानन्द जी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री बगलामुखी सिद्धपीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में विश्वकल्याणर्थ पौष मास के पावन अवसर पर एक माह का सूर्य अर्चन पर वर्ष के प्रथम दिवस पर विशेष माना गया है इस अवसर पर भगवान शिव का अभिषेक किया गया तत्पश्चात गुलाबों के पुष्पों से सहस्त्रार्चन, अर्घ्यदान परम पूज्य ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानन्द महाराज जी श्री के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानन्द महाराज जी श्री ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण के साथ युद्ध करते हुए भगवान् राम को देवताओं ने उपदेश दिया और कहा कि श्रीराम ! आप सम्पूर्ण शत्रुओं का नाश करने वाले भगवान् सूर्य की पूजा, जप, आदित्य हृदय का पाठ और उन्हीं का ध्यान करें। ये ही ब्रह्मा, विष्णु, शिव, हैं। ये ही सर्वशोक निवारक एवं समग्र चिन्ता विनाशक हैं। सूर्यनारायण की पूजा करने से आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लेंगे। भगवान् राम ने इस उपदेश को ग्रहण किया और वैसा ही आचरण किया। भगवान श्री रामचन्द्र विजयी हुए। इससे यह स्पष्ट सिद्ध है कि भगवान् सूर्य की पूजा, उनका व्रत रोगों के साथ-ही-साथ शत्रुओं का भी नाश करता है। इसलिए सभी को यह सूर्यवार (रविवार) व्रत करना चाहिए। पूजन में  श्रीमति माला सिंह, प्रतिषठा चन्द्रशेखर पटेल,अशोक परवानी, शमन आसवानी, सुनील तिवारी,कु अर्पिता वर्मा मनोज सेन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post