Indore News: मध्यप्रदेश शासन लिखी स्कॉर्पियो में पकड़ा गया मांस, हिंदूवादी संगठनों ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रविवार सुबह हिंदूवादी संगठनों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी, जिसमें मवेशी का मांस भरा हुआ था। यह गाड़ी "मध्यप्रदेश शासन" के नाम से पंजीकृत थी। गाड़ी के ड्राइवर इमरान खटखट को पकड़कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई की और फिर उसे अन्नपूर्णा पुलिस के हवाले कर दिया।

भागने की कोशिश पर पथराव

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक शुभम ठाकुर को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में मांस की तस्करी हो रही है। कार्यकर्ताओं ने रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर भागने लगा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया। गाड़ी रुकने पर उसमें मवेशी का मांस पाया गया।

थाने में हंगामा और नारेबाजी

बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता ड्राइवर इमरान को पकड़कर थाने ले गए और नारेबाजी की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति संभाली।

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए ड्राइवर इमरान खटखट निवासी महू है। वह मांस सप्लाई का काम करता है और गाड़ी उसकी खुद की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इमरान ने गाड़ी पर "मध्यप्रदेश शासन" लिखवाकर रौब जमाने की कोशिश की थी।

महू में पहले से ही दर्ज है केस

एसीपी अन्नपूर्णा शुवेन्द्र जोशी ने बताया कि इमरान पर महू थाने में शनिवार रात को अवैध मांस परिवहन का मामला दर्ज किया गया था। वह तब से फरार था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गाड़ी पर शासन का नाम लिखने की वजह समेत अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post