Mahakumbh News: महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़, कुछ श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के अवसर पर संगम नोज घाट पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार-बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे हुई इस घटना में 14 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत स्वरूपरानी अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमृत स्नान के लिए पांटून पुलों के बंद होने के कारण संगम नोज पर भीड़ का दबाव बढ़ गया था। इसके अलावा, प्रवेश और निकास मार्ग अलग न होने के कारण भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, जिससे यह हादसा हुआ। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम नोज पर जाने से बचें और जहां हैं, वहीं के घाटों पर स्नान करें। उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी है। 

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और संगम नोज क्षेत्र में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। प्रशासन ने प्रयागराज से सटे जिलों में भी श्रद्धालुओं को रोकने के निर्देश जारी किए हैं। 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना के लिए वीआईपी कल्चर और प्रशासनिक बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने की अपील की है। सभी से अनुरोध है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post