Jabalpur News: करमचंद चौक स्थित टीबड़े वाला मार्केट में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र के करमचंद चौक स्थित टीबड़े वाला मार्केट में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार मौके पर पहुंची हैं, और राहत कार्य जारी है।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन सूचना मिलने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है और प्रशासन ने आसपास की दुकानों को खाली कराना शुरू कर दिया है।

इस इमारत में करीब 200 से 250 दुकानें हैं, और प्रशासन पूरी ताकत से घटनास्थल पर मौजूद है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए विशेष दलों को तैनात किया गया है, जबकि घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। 

खबर लगतार अपडेट की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post