दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के मड़ई के बिहारी मोहल्ले में आदित्य पटेल के घर पर देर रात 6 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। बदमाशों ने घर के बाहर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे घर के कांच और दुकान की शटर क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं, बदमाशों ने आदित्य और उनके परिवार को गाली-गलौच कर बाहर निकलने की धमकियां भी दीं।
घटना से सहमे परिवार ने तत्काल 100 डायल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पीड़ित आदित्य पटेल ने बताया कि बदमाशों ने नकाब पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। उनका कहना है कि उनका या उनके परिवार का किसी के साथ कोई विवाद नहीं है।
रांझी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।