दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कमजोर वर्ग पर एस सी एस टी ओबीसी पर बढ़ते अत्याचार एवं उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।पुलिस द्वारा शिकायत लेकर लीपापोती एवं कार्यवाही के नाम पर रस्मआदायगी की जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी,एड तेजकुमार भगत,कमलेश धपोड़कर,शिवनाथ चौधरी आलम, तरुण रोहितास, राकेश मून,धर्मेंद्र कुशवाहा,राजकुमार सिंह,जीवन लाल जाटव,लखनलाल चौधरी,दीपक चौधरी,प्रहलाद पटेल,हरीश सिहीते,डा बी एल झरिया,डेनियल इब्राहिम,प्रकाश नागले,उमेश मेहरा,डा राजेंद्र पिल्ले,योगेश कोल,शैलेश रजक,राकेश चौधरी,शारदा पटेल,सुनील चौधरी,मोहन महोबिया,अजय नाटी आदि उपस्थित थे।
Tags
jabalpur