MP News: मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी, सागर में रोका गया काफिला

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की तबीयत मंगलवार शाम अचानक बिगड़ गई, जब वे ग्वालियर से जबलपुर लौट रहे थे। सागर के पास उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस होने पर उनका काफिला रोककर उन्हें सागर सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।

डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री की तबीयत अब स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डिहाइड्रेशन के कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए रुकना पड़ा था। जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद वे फिर से जबलपुर के लिए रवाना हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे। इसके साथ ही कुछ स्थानीय नेता और समर्थक भी मंत्री का हालचाल जानने के लिए वहां पहुंचे।

मंत्री राकेश सिंह ने खुद अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। बेचैनी और डिहाइड्रेशन की वजह से कुछ देर रुकना पड़ा।" उन्होंने सभी को उनकी चिंता करने के लिए धन्यवाद दिया।

मंत्री की तबीयत अब स्थिर है और वे अपने कार्यों के लिए रवाना हो चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post