Jabalpur News: गोहलपुर इलाके में पत्नी के सामने बदमाशों ने पति को उतारा मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोहलपुर इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। ई-रिक्शा चालक मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू की उसकी पत्नी के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बाइक और ई-रिक्शा के टकराने के बाद हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकबूल अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से घर लौट रहा था। गोहलपुर पानी टंकी के पास ई-रिक्शा की टक्कर बाइक से हो गई। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवकों ने मकबूल से गाली-गलौज शुरू कर दी।

मकबूल ने उन्हें समझाने का प्रयास करते हुए कहा, "अगर बाइक खराब हुई है तो मेरा रिक्शा भी टूट गया है। पुलिस थाने चलकर शिकायत दर्ज करा लेते हैं।" यह सुनकर बाइक सवार युवक भड़क गए। उन्होंने चाकू निकालकर मकबूल पर हमला कर दिया और कहा, "अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली।"

हमले के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घायल मकबूल को पत्नी द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मकबूल की पत्नी ने बताया, "बदमाश शराब के नशे में थे और बाइक पर सवार थे। टक्कर के बाद उन्होंने गुस्से में चाकू निकाल लिया। मैं चीखती रही और उनसे मकबूल को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन वे नहीं रुके।"

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ साथ निरीक्षण किया। एसआई किशोर बागरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post