दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणेश नगर विकास समिति कछपुरा माल गोदाम के तत्वाधान में शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय गौरी घाट जबलपुर के द्वारा रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ज्ञान विद्या पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।
शिविर में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की गईं। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉक्टरों की टीम, जिसमें डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. गीता पांडे, डॉ. किरण, डॉ. मनीष नेमा, डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. शुभम जैन और जितेंद्र तिवारी शामिल थे, ने सेवाएं दीं। पैरामेडिकल छात्राओं ने भी शिविर में सहयोग प्रदान किया।
भाजपा महानगर मंत्री राघवेंद्र यादव ने शिविर के समापन पर कहा, “आयुर्वेद उपचार भारत की पहचान है और यह श्रेष्ठ उपचार पद्धति है। यह रोगों से मुक्ति दिलाने में पूरी तरह सक्षम है।” समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार पद्धति को पूरा विश्व अपना रहा है, क्योंकि यह बिना दुष्प्रभाव के रोगों को समाप्त करने में सहायक है।
इस अवसर पर सूरज दुबे, रोशन पटेल, दीपक श्रीवास्तव, सरला शर्मा, बृजेश अड़जरिया, मनोज सेठ और आलोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।