दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वामित्व योजना के तहत आज शनिवार को मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुये जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे ने मझौली विकासखण्ड के ग्राम कापा के ग्रामीणों को उनकी स्वामित्व की आवासीय भूमि के भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण किया।
कार्यक्रम में भू-अधिकार अभिलेखों के वितरण के राष्ट्रीय स्तर के समारोह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार अभिलेख के वितरण के इस कार्यक्रम में सांसद दुबे ने सभी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने महापौर अन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष गोंटिया एवं विधायक डॉ पांडे के साथ ग्राम पंचायत कापा के अलावा जिले की प्रत्येक तहसील के दस-दस ग्रामीणों को भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण इस कार्यक्रम में किया।
बता दें कि जबलपुर जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत दो लाख से अधिक ग्रामीणों को आवासीय भूमि के भू अधिकार अभिलेख प्रदान किये जा चुके हैं। जिले की 527 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत कापा को छोड़कर सभी में ये कार्य पूरा किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार के साथ ही आज ग्राम कापा में भी कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को भूमि स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण कर दिया गया। इसके साथ ही जिले के सभी ग्रामीणों को उनके स्वामित्व की आवासीय भूमि के अधिकार अभिलेख स्वामित्व योजना के तहत प्रदान किये जा चुके हैं ।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, मध्यप्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, पँकज दुबे, सोनू बचवानी आदि मौजूद थे।