दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में 21 जनवरी 2025 को नर्सरी के पास एक खाली प्लॉट में रविन्द्र पटेल (36 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या का पर्दाफाश कर आरोपियों आनंद भूमिया (22 वर्ष) और शिवम भूमिया (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन उनसे बिना वजह गाली-गलौज करता था। घटना वाले दिन तीनों ने चौरसिया ढाबा के पास शराब पी। अत्यधिक नशे में होने के कारण मृतक ने रास्ते में फिर गाली-गलौज शुरू कर दी। गुस्से में आकर दोनों ने उसे एनएच-30 रोड पर नर्सरी के पास एक खाली प्लॉट में ले जाकर सैंटिंग के पटिये से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से मृतक की मोटरसाइकिल और घटना के वक्त पहने कपड़े भी जब्त किए गए।
आरोपियों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को 23 जनवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।