दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के ऊपर उसके भतीजे ने तलवार से हमला किया और गाली गलौज की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
दशरथ बेन, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम आरछा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनभर की मजदूरी करके गत रात लगभग 8:30 बजे घर वापस आया था। घर में उसके छोटे भाई धर्मेन्द्र और धर्मेन्द्र की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी, तो वह धर्मेन्द्र को समझाने लगा। इसी दौरान धर्मेन्द्र के बेटे राज बेन ने कहा कि "मेरे माता-पिता के झगड़े में बीच में बोलने की जरूरत नहीं है" और गाली गलौज करने लगा।
जब दशरथ ने गालियां देने से मना किया, तो राज बेन घर से तलवार लेकर आया और तलवार से हमलाकर दशरथ के दाहिने कान में चोट पहुँचा दी। इसके बाद राज ने हाथ मुक्कों से भी मारपीट की, जिससे दशरथ की आंख में चोट आई।
पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।