Bhopal News: निजी कॉलेज प्रोफेसर की इकलौती बेटी ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। निजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव सिंह परिहार की इकलौती बेटी आध्या परिहार (17) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रातीबढ़ स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है, क्योंकि सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

घटना के वक्त आध्या के माता-पिता एम्स में जांच के लिए गए हुए थे। घर पर केवल नौकरानी और आध्या की मौसी मौजूद थीं। खाना देने के लिए नौकरानी जब आध्या के कमरे में गई, तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मौसी और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां आध्या को फंदे पर लटका पाया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आध्या के पास आईफोन और लैपटॉप थे, जिनमें पैटर्न लॉक लगा था। पुलिस ने दोनों उपकरण जब्त कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में सोशल मीडिया पर भी ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

राजीव सिंह और उनकी पत्नी ने शादी के 7-8 साल बाद बड़ी मन्नतों के बाद बेटी को पाया था। आध्या उनकी इकलौती संतान थी। बेटी की मौत के बाद से माता-पिता बदहवास हैं और पुलिस अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं कर सकी है।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और लैपटॉप व मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच से उम्मीद की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post