दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने पड़ाव चौराहे पर स्थित महावीर ढाबा के संचालक को गिरफ्तार किया, जो ढाबे में अवैध रूप से शराब बेच रहा था और घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के अनुसार, क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर ढाबा में शराब बेची जा रही है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां कुछ लोग शराब पी रहे थे और पुलिस को देखकर भाग गए। ढाबा संचालक सतीश राय (52 वर्ष), निवासी पुरानी गल्ला मंडी, पनागर ने शराब बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने ढाबे में एक बोरी में 16 पाव देशी शराब और शराब बिक्री से प्राप्त 1310 रुपये बरामद किए।
इसके अलावा, ढाबे का निरीक्षण करने पर पाया गया कि आरोपी इंडेन कंपनी के घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 पाव देशी शराब, 1310 रुपये और एक घरेलू गैस सिलेंडर सहित गैस चूल्हा और पाइप भी जब्त कर उसके के खिलाफ धारा 34(1), 36(C) आबकारी एक्ट, 287 बीएनएस और 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।