Jabalpur News: ओटीपी बताते गायब हो गए रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा में नारायण सिंह लोधी (34), निवासी गंगासागर लोधी मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके साथ क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी की गई।

नारायण सिंह ने बताया कि  दोपहर करीब 1:45 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर एनुअल चार्ज लग रहे हैं, क्या वे इसे बंद कराना चाहते हैं? नारायण ने हामी भर दी। इसके बाद, अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा और उसे वे इसे बता दें।

थोड़ी देर बाद, नारायण के मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे उसने उक्त अज्ञात व्यक्ति को दे दिया। इसके बाद, उनके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 71,503 रुपये की राशि कट गई।

नारायण सिंह ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। थाना गढ़ा ने धारा 420 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post