दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध फीस वृद्धि के खिलाफ पेरेंट्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट गेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन का उद्देश्य निजी स्कूलों द्वारा की गई अवैध फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताना है। वहीं, जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगाए गए टेंट को हटा दिया है।
पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्कूल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके तहत स्कूलों को बढ़ी हुई फीस जो पहले बच्चों के पेरेंट्स से ली जा चुकी थी, उसे वापस करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वापसी नहीं की जा रही है और बच्चों पर दबाव डाला जा रहा है कि वह बढ़ी हुई फीस स्कूल में जमा करें।
पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपनी मांग दोहराई है कि जब तक प्राइवेट स्कूलों से बढ़ी हुई फीस वापस नहीं की जाती या वह बच्चों की फीस में एडजस्ट नहीं की जाती, उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा।
Tags
jabalpur