दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध फीस वृद्धि के खिलाफ घंटाघर क्षेत्र में चल रहा पेरेंट्स एसोसिएशन का आमरण अनशन गुरुवार को तहसीलदार राजीव मिश्रा के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। तहसीलदार ने 26 जनवरी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जांच कमेटी के गठन का वादा किया है, जो स्कूलों की अनियमितताओं की जांच करेगी।
पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य विकास पॉल, मनीष शर्मा और सचिन गुप्ता ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें थीं कि अवैध रूप से बढ़ाई गई फीस की वापसी और फीस न जमा करने वाले छात्रों को कक्षाओं और परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति।
प्रशासन की ओर से पहले मौखिक आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभिभावकों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे केवल लिखित आश्वासन पर ही धरना समाप्त करेंगे। तहसीलदार द्वारा लिखित में कार्रवाई का वादा करने के बाद ही अभिभावकों ने आमरण अनशन समाप्त किया।
Tags
jabalpur