दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के पटवारियों ने शुक्रवार को साथी पटवारी राजेन्द्र कुंजे की गिरफ्तारी के विरोध में एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके साथी के खिलाफ की गई कार्रवाई एकतरफा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं और मांगें पूरी न होने पर पूरे मध्यप्रदेश में कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
चरगवां थाने में शिकायतकर्ता शांति बाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पटवारी राजेन्द्र कुंजे पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पटवारियों का कहना है कि यह कार्रवाई बिना प्राथमिक जांच और विभागीय अनुमति के की गई है।
पटवारियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में सभी आरोप निराधार हैं। राजस्व अभिलेखों के अनुसार, विवादित खसरा नंबर शिकायतकर्ता शांति बाई के नाम पर दर्ज है। यह मामला सिविल कोर्ट पाटन में विचाराधीन है। पटवारियों ने दावा किया कि पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य और नियुक्तिकर्ता अधिकारी की अनुमति के बिना ही कार्रवाई की, जो नियमों का उल्लंघन है।
पटवारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।