Jabalpur Weather News: संस्कारधानी में सूरज देखने को तरसे लोग, ठंड का कहर जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज जबलपुर में मौसम सुहावना रहेगा, जहाँ न्यूनतम तापमान 15°C और अधिकतम तापमान 23°C तक पहुंचने की संभावना है। दिनभर का औसत तापमान लगभग 21°C रहने का अनुमान है, जिससे ठंडक बनी रहेगी। हवा की गति 3.95 किमी/घंटा के आसपास रहेगी, लेकिन इसकी रफ्तार 5.52 किमी/घंटा तक भी बढ़ सकती है, जो 204 डिग्री दिशा में बहेगी। यह हल्की सी हवा मौसम को और भी ठंडा बनाए रखेगी। दिन का प्रारंभ सूर्योदय के साथ सुबह 06-53 बजे होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 05- 42 बजे होगा।

इस सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जबलपुर में रविवार को तापमान 15 एष्ट, सोमवार को 13°C, मंगलवार को 12°C, बुधवार को 14°C, गुरुवार को 17°C, शुक्रवार को 16°C और शनिवार को 15°C तक रहने की संभावना है। इस प्रकार, आगामी सप्ताह में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन यह मौसम समग्र रूप से ठंडा रहेगा, जो इस समय के मौसम के लिए उपयुक्त होगा।

स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग

ठंडे मौसम को देखते हुए, कई अभिभावकों ने जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना से स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि अत्यधिक ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ठंड के मौसम में उचित कदम उठाए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post