दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 40 फिट रोड़ कालोनी में एक घर के बाहर करीब 20-25 लोग ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी को तस्दीक कराकर रेड कार्यवाही का आदेश दिया। सूचना सही पाए जाने पर थाना गोहलपुर, बेलबाग, ओमती और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा।
दबिश के दौरान जुआरी घर के बाहर स्ट्रीट लाइट के नीचे ताश पत्तों पर रुपये की हार-जीत कर रहे थे। पुलिस ने 23 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से ताश के पत्तों की 4 गड्डी और नगद 80,550 रुपये बरामद किए। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में अरविन्द प्रताप सिंह, शनि केवट, विनीत पुरी गोस्वामी, सुमित राजपूत, शुभम सिंह परिहार, विवेक रैकवार, साहिल गौर, साहिल साहू, देवेश बर्मन, अशोक प्रजापति, हर्ष सुकरवारे, सौरभ राठौर, सुबेन्द्र जयसवाल, आकाश यादव, समीर कुमार जैन, नीलेश मलिक, शंकरलाल पासी, जितेश गुप्ता, ऋषभ पंत, रितेश यादव, अर्जुन कुशवाहा, सचिन पासी, और लल्ला अहिरवार शामिल हैं।