प्रयागराज महाकुंभ: शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को सेक्टर-19 के पास शास्त्री ब्रिज के नीचे स्थित पंडालों में भीषण आग लग गई। हादसा पांटून पुल-12 के पास अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में सिलेंडर फटने के कारण हुआ। इस घटना में 50 से अधिक टेंट आग की चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने में कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। दमकल अधिकारियों के अनुसार, हवा तेज होने के कारण आग तेजी से फैली, जिससे टेंटों में रखे अन्य सिलेंडर भी फटने लगे। धुएं का गुबार 300 फीट ऊंचाई तक देखा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव मदद और घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली।

घटना के बाद एसआरएन अस्पताल और केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ को अलर्ट मोड पर रखा गया। 10 से अधिक डॉक्टरों को इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाया गया। इस हादसे में हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां की गईं।

आग लगने की घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दमकल विभाग की सतर्कता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post