MP News: प्रदेश के 11,000 स्कूलों में टॉयलेट की समस्या, बाल कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु  विदिशा। मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शिक्षा मंत्रालय के UDISE सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि राज्य के लगभग 11,000 सरकारी स्कूलों में या तो टॉयलेट की सुविधा नहीं है, या उनकी स्थिति बेहद खराब है।

विदिशा जिले में इस गंभीर मुद्दे को लेकर बाल कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बाल कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया कि स्कूलों में टॉयलेट की दुर्दशा विशेष रूप से छात्राओं के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में टॉयलेट न होने या गंदगी के कारण उपयोग लायक न होने से छात्राओं को भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। टॉयलेट की खराब स्थिति का सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर पड़ रहा है। विशेष रूप से विदिशा जिले में यह समस्या गंभीर रूप से देखी जा रही है।

बाल कांग्रेस ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए इसे तत्काल हल किया जाए। उनका कहना है कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी छात्रों की पढ़ाई और उनकी गरिमा को प्रभावित कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि राज्य के सभी स्कूलों में साफ और उपयोगी टॉयलेट की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर कार्तिक दांगी, शौर्य दांगी, राज अहिरवार, अनंत जैन,ओम चौकसे, अनिकेत गुर्जर,अमन शर्मा,राहुल कुशवाह,गोलू,योगेंद्र, आयुष भार्गव,विकाश लोधी ,नितिन दांगी,अंकुश ,ऋषि जैन, भावेश रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post