Jabalpur news: पूर्णिका संस्था की मासिक गोष्ठी

दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
बालिका दिवस पर पूर्णिका संस्था की मासिक गोष्ठी का आयोजन कविता राय कृति के मुख्य आतिथ्य आशुतोष तिवारी आशु की अध्यक्षता में आयोजित की गई| प्रारंभ में संस्थापक एडवोकेट डा सलपनाथ यादव प्रेम ने पूर्णिका के  सृजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि कमला सिंह पद्मा दुर्ग छत्तीसगढ़ उपस्थित थीं। मंगल भाव प्रस्तुत किया यशोवर्धन पाठक ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत निर्मला डोंगरे पूर्णिका सिहोरा, उमा शर्मा अर्तिका नोएडा, रजनी कटारे हेम, कविता नेमा काव्या सिवनी ने किया|  सारस्वत अतिथि के रूप में मंच मणि राजेश पाठक प्रवीण आसीन थे,  पूर्णिका प्रकाश डॉ ललित सिंह ललित अलीगढ़ उप्र ने किया। सरस्वती वंदना रश्मि पांडेय शुभि ने प्रस्तुत की। गोष्ठी का संचालन कदम जबलपुरी ने किया| आभार प्रदर्शन राम गोपाल निर्मलकर नवीन  ने किया।

ऑनलाईन संगोष्ठी में गोवर्धनसिंह फ़ौजदार, सच्चिदानन्द  मारिसस, रामगोपाल, निर्मलकर नवीन-सिवनी, गायत्री ठाकुर सक्षम नरसिंहपुर , रश्मि पाण्डेय शुभि, निर्मला डोंगरे पूर्णिका सिहोरा , सच्चिदानंद किरण भागलपुर बिहार, उमा शर्मा अर्तिका उ प्र, ओम प्रकाश खरे, जौनपुर,उ०प्र०, कुंज बिहारी यादव नरसिंहपुर, डॉ कृष्ण कुमार नेमा निर्झर सीहोर , मदन श्रीवास्तव, जबलपुर, कविता राय कृति, कौशल किशोर चतुर्वेदी टीकमगढ़ , आदि ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं पर अपनी  रचनाएं प्रस्तुत की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post