Jabalpur news: मदन महल स्टेशन में लगी रेल विद्युतीकरण प्रदर्शनी

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण को 100 वर्ष पूर्ण होने पर रेलवे के टी.आर. डी. विभाग़ के कछपुरा डिपो द्वारा मदन महल स्टेशन के प्लेट फार्म न.-4 में प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी में बताया गया कि रेलवे के विद्युतीकरण के बारे में बताया गया उपस्थित अन्य रेल्वे विभाग के कर्मचारी एवं यात्रियों को प्रदर्शनी के माध्यम से टी. आर. डी. विभाग में उपयोग होने वाले  (उपकरण) की जानकारी दी गई, डब्ल्यूसीआर में 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य वर्ष 2020 में प्राप्त कर लिया है, विद्युतीकरण के कारण आत्म निर्भर भारत का लक्ष्य में प्राप्त कर लिया, डीजल इंजन के संचालन से होने वाला प्रदूषण विद्युतीकरण के कारण कम हुआ है।

इस प्रदर्शनी में पीसीईई पमरे मुकेश, मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, सीईडीई/पमरे जगराम मीणा, डिप्टी सीईई/टीआरडी/पमरे चेतन गुलवानी, सीईटीई/पमरे विकास त्रिपाठी, सीईई/सी/पमरे मान सिंह मीणा, सीनियर डीईई (टीआरडी) संजय सिंह, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा, डीईई (टीआरडी) गौरव तंतुवाय एवं वीरेन्द्र रघुवंशी, हिमांशु गुप्ता, सी. एल. मीना, एवं समस्त टी. आर. डी. स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post