प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तिथि पर उत्सव मनाने की पहल
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को एक साल पूरे हो रहे है। चूंकि इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है, लिहाजा पंडितों ने तारीख और तिथि को लेकर मामला उलझा दिया है। बहुत सारे लोगों का कहना है कि हिन्दू पंचाग के अनुसार प्रथम वर्षगांठ के अनुसार 11 जनवरी को मनाई जाएगी, तो कुछ लोग 22 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे है। इस अवसर पर नगर में 11 जनवरी और 22 जनवरी को भी विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं। जगह जगह अखंड रामायाण पाठ, सुंदरकांड के साथ भजन कीर्तन और भंडारे के आयोजन किए जा रहे है।
श्री राम मंदिर मदन महल में आयोजन ......
श्री राम मंदिर मदन महल में राम मंदिर अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अखंड रामायण प्रारंभ होगी। वहीं 11 जनवरी प्रातः 11 बजे पाठ का समापन होगा, उसके बाद भजन एवं कीर्तन होंगे उसके बाद दोपहर 12 बजे महाआरती होगी उसके बाद 12.30 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थति की अपील मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन मखीजा, अध्यक्ष मनोज शर्मा, जतिन नारंग, शैलू कपूर अनिल जग्गी,मनीष पोपली, पंकज गुलाटी, पुनीत गुलाटी, योगेश अबरोल, नवीन हांडा सुभाष खत्री, अनिल चंडोक, रमेश शर्मा, राहुल सहगल, प्रवीण गुलाटी, पवन मरवाहा, गूरू दास मल शर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल, नीरज नारंग, प्रदीप मलिक, राम खत्री, मदन बतरा, राजीव ओबराय, कुलदीप बेदी, रमन पाण्डेय, शैलेन्द्र खुराना, उमेश खुराना आदि ने की है।