Gwalior News: टॉयलेट का बहाना बनाकर दुष्कर्म का आरोपी थाने से फरार, पुलिस कर रही तलाश

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के पड़ाव थाने में शनिवार देर रात दुष्कर्म के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया आरोपी टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया। पुलिस ने थाने और उसके आसपास काफी तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। मामला हजीरा थाना क्षेत्र का होने के कारण पड़ाव थाना पुलिस ने पीड़िता को शिकायती आवेदन के साथ हजीरा थाने भेज दिया। अब हजीरा थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पीड़िता ने पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी धर्मेंद्र जाटव ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया था। दो दिन पहले, जब उसका पति घर से बाहर था, धर्मेंद्र उसके घर आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी धर्मेंद्र जाटव की पत्नी पीड़िता की पुरानी मित्र है।

पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए उसकी पत्नी के साथ थाने बुलाया। लेकिन जैसे ही आरोपी ने पीड़िता को थाने में देखा, वह टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर वहां से भाग निकला। काफी देर तक पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को बुलाया गया था। हालांकि, मामला हजीरा थाना क्षेत्र का होने के कारण पीड़िता को संबंधित थाने भेज दिया गया है। अब हजीरा थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post