दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण तथा ऊर्जा विकास के कार्यों की सराहना की गई।
वहीं उन सभी जिला अधिकारियों को बैठक से ही तुरंत ही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण के लिए भेजकर कहा कि कितने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण संतुष्टी पूर्वक किया गया, इसकी जानकारी शाम को बताया जाये। बैठक में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर नक्शा बटांकन, आरओआर अधार लिंकिंग तथा फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर सक्सेना ने शाम को फिर से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की और सभी अनुभागवार तथा तहसीलवार सीएम हेल्पलाईन के निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। इसी प्रकार सभी विभागों द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास के संबंध में पूछा। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि प्रतिदिन दो घंटे सिर्फ सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के लिए समय निकालें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों कों गंभीरता से लें और उनका निराकरण कर जिले की रैंकिंग सुधारें।