दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में उन्होंने सभी अनुभागवार तथा तहसीलवार सीएम हेल्पलाईन के निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली गई।
साथ ही कहा कि जिन विभागों के सीएम हेल्प लाइन में बी,सी और डी ग्रेडिंग है, उन सभी अधिकारियों की प्रतिदिन शाम 5 बजे बैठक की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 3 फरवरी को आयोजित समाधान ऑनलाइन के पहले सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाइन में प्रकरणों के नॉन अटेंडेंट होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर सक्सेना ने निर्देश दिये कि सभी विभाग प्रकरणों की गंभीरता को समझें और उनके निराकरण की दिशा में कार्य करें।
Tags
jabalpur