Jabalpur News: नया बाजार के दुकानदारों पर 40 करोड़ की राशि बकाया, मालिकाना हक की शर्त पर टैक्स चुकाने को तैयार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नया बाजार के करीब 60 दुकानदारों पर 40 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए जबलपुर नगर निगम ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की और उन्हें जल्द से जल्द टैक्स जमा करने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने बताया कि साल 2012 से लगभग 60 दुकानदारों पर कर का निर्धारण किया गया है। पूर्व में भी दुकानदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। कुछ दुकानों के अतिक्रमण को भी हटाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राशि जमा नहीं की गई तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने साफ कहा कि वे तभी बकाया राशि जमा करेंगे, जब उन्हें दुकानों का मालिकाना हक मिलेगा। व्यापारी प्रतिनिधि सुशील अग्रवाल ने बताया कि 2012 में राज्य सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार राशि वसूलने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर निगम ने इसका पालन नहीं किया।

दुकानदारों ने यह भी कहा कि प्रति दुकान 80-90 लाख रुपए जमा करना उनके लिए संभव नहीं है, जब तक उनके स्वामित्व का मामला हल नहीं हो जाता।

Post a Comment

Previous Post Next Post