दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाराजपुर स्थित ज्ञानगंगा स्कूल में आज सुबह फीस जमा न करने को लेकर जमकर बवाल हुआ। स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा करने के कारण छोटे बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया, जिससे अभिभावक आक्रोशित हो गए। स्कूल कर्मचारियों द्वारा लाठी का सहारा लेकर अभिभावकों से फीस वसूली करने की धमकी देने के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ।
माता-पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बिना किसी सूचना के बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और फीस की वसूली के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया। कक्षा चौथी और पांचवीं की छात्राओं का कहना था कि स्कूल में फीस के लिए अध्यापिकाएं मारपीट करती हैं। वहीं, पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि बिना सूचना के बच्चों को निकालना और स्कूल के बाहर छोड़ देना एक बड़ी लापरवाही है, क्योंकि बच्चों के लिए स्कूल के बाहर एक व्यस्त मार्ग है, जहां दुर्घटना हो सकती थी।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आज अर्धवार्षिक परीक्षा प्रस्तावित थी और पहले से ही छात्रों और अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए सूचित किया गया था। कई छात्रों की फीस 12 से 15 महीने लंबित थी। प्रबंधन के अनुसार, एक बच्चे के परिजन ने कंप्यूटर ऑपरेटर से बदसलूकी की और गाली-गलौच की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और अभिभावक स्कूल कर्मचारियों से भिड़ गए।
थाना प्रभारी अधारताल, राजकुमार खटीक ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सुबह ज्ञानगंगा स्कूल में झगड़े की सूचना मिली थी। फीस जमा न करने को लेकर विवाद सामने आया है, और दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
माता-पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बिना किसी सूचना के बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और फीस की वसूली के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया। कक्षा चौथी और पांचवीं की छात्राओं का कहना था कि स्कूल में फीस के लिए अध्यापिकाएं मारपीट करती हैं। वहीं, पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि बिना सूचना के बच्चों को निकालना और स्कूल के बाहर छोड़ देना एक बड़ी लापरवाही है, क्योंकि बच्चों के लिए स्कूल के बाहर एक व्यस्त मार्ग है, जहां दुर्घटना हो सकती थी।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आज अर्धवार्षिक परीक्षा प्रस्तावित थी और पहले से ही छात्रों और अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए सूचित किया गया था। कई छात्रों की फीस 12 से 15 महीने लंबित थी। प्रबंधन के अनुसार, एक बच्चे के परिजन ने कंप्यूटर ऑपरेटर से बदसलूकी की और गाली-गलौच की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और अभिभावक स्कूल कर्मचारियों से भिड़ गए।
थाना प्रभारी अधारताल, राजकुमार खटीक ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सुबह ज्ञानगंगा स्कूल में झगड़े की सूचना मिली थी। फीस जमा न करने को लेकर विवाद सामने आया है, और दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
jabalpur