दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम परिसर में आज दोपहर 12 नई कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों और 2 बड़ी गाड़ियों की डिलीवरी की गई। ये गाड़ियाँ घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करेंगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नए कचरा वाहनों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में कचरा कलेक्शन का कार्य होगा, जिससे शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिकू बिज, निगमायुक्त प्रीति यादव, अन्य अधिकारी और पार्षद भी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur