Jabalpur News: लौटेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर से कांपा शहर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज सुबह चली शीतलहर ने शहर को ठिठुरन में डाल दिया। हवाओं में नमी और सूरज के बादलों की ओट में छुपे रहने से पूर्वान्ह 11 बजे तक ठंड महसूस की गई। जैसे ही सूरज की किरणें निकलीं, लोग धूप सेंकने बाहर निकल पड़े। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हवाओं की दिशा उत्तरी हो गई है, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर एक बार फिर लौट आया है। अब अगले दो-तीन दिन तक तापमान में तेजी से गिरावट होगी।

स्थानीय मौसम वेधशाला के अनुसार, आज सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। इसके साथ ही हवा में 85 प्रतिशत नमी मापी गई। हवाओं की नमी और उत्तर से आ रही 3 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवाओं ने तीखी गलन का अहसास कराया। गत वर्ष इस दिन न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस था।

काम पर निकले लोग भी इस ठंड से सिहर उठे। कल तक सामान्य से ऊपर चल रहा पारा और साफ मौसम के कारण ठंड का अहसास नहीं हो रहा था, लेकिन आज सुबह हवा की नमी और शीतलहर ने सभी को ठंड का अहसास दिला दिया। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आगामी दो-तीन दिनों में पारा तेजी से गिरकर कड़ाके की ठंड की स्थिति उत्पन्न करेगा।

डॉक्टरों ने ठंड के सीधे प्रभाव से बचने की सलाह दी है और कहा है कि विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और हृदय रोगियों को ज्यादा देर तक ठंड के संपर्क में नहीं रहना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post