दैनिक सांध्य बन्धु कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम पलाचूर प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक राम कुमार कोमरा शराब के नशे में स्कूल में सोते हुए पाया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ऐसे हुआ खुलासा?
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने छेरछेरा पूर्णिमा के अवसर पर घर-घर जाकर दान में धान और अन्य सामग्री एकत्रित की थी। इस धान को शिक्षक ने अपने स्वार्थ के लिए बेच दिया और उससे शराब खरीद ली। शराब के नशे में धुत होकर वह स्कूल कैंपस में ही सोता रहा।
ग्रामीणों की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। शिक्षक अक्सर इसी तरह नशे में स्कूल आता है और बच्चों की पढ़ाई पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि शिक्षा विभाग इस समस्या की अनदेखी कर रहा है।
इनका कहना है
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि उन्होंने वीडियो देखा है और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "इस घटना से शिक्षक समुदाय की छवि धूमिल हुई है। रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
बार-बार सामने आ रहे ऐसे मामले
यह घटना छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के लिए कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं, जहां शिक्षक नशे में स्कूल आते हैं। बावजूद इसके, ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।