Jabalpur News: बिना लायसेंस के चल रही थी दुकानें, नगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के विभिन्न संभागों में किराएदारी और दुकानों का सत्यापन कार्य जारी है। नगर निगम की टीम द्वारा जनवरी माह से लेकर अब तक विभिन्न इलाकों में यह निरीक्षण किया जा रहा है। इस कार्य का उद्देश्य संपत्ति मालिकों द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि करना और राजस्व रिकॉर्ड को सही तरीके से अद्यतन करना है।

उपायुक्त पीएन सनखेरे ने बताया कि निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर सभी संभागों और वार्डों में किरायेदारों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। शुक्रवार को संभाग क्रमांक 10 के लाला लाजपत राय वार्ड के समदड़िया काम्प्लेक्स के आसपास 15 मकानों और दुकानों का लायसेंस एवं किरायेदारी का सत्यापन किया गया। इस दौरान पाया गया कि 2 दुकानों का लायसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ था, जबकि संपत्तिकर सही तरीके से जमा किया गया था।

इसके बाद, निरीक्षण टीम ने संभाग क्रमांक 11 के राजागोकुलदास धर्मशाला के अंतर्गत सुभाष चन्द्र बैनर्जी वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां 5 दुकानें और 1 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में किरायेदारी सही पाई गई। निरीक्षण के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक रुपेश रजक, अपर्णा शुक्ला, और निशा टेकाम भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post