Lucknow News: सपा नेता ने खुद को गोली मारी, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ (एजेंसी)। राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुजीबुर रहमान उर्फ बबलू (50) ने शुक्रवार सुबह लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी। वह दो साल से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मौलवीगंज गंगा प्रसाद रोड स्थित रुतबा मंजिल में बबलू ने शुक्रवार सुबह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन परिजन भागकर कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिले, उनकी मौत हो चुकी थी। पास में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी मौजूद थी। 

मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने छानबीन कर रिवाल्वर जब्त कर लिया। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि लीवर कैंसर के चलते बबलू काफी समय से परेशान थे। कुछ दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। शुक्रवार को परिजन उनको केजीएमयू दिखाने लेकर जाने वाले थे। डीसीपी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले बबलू ने सुबह 10.30 बजे परिवार के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भी किया था। मैसेज में उन्होंने सबकी मोहब्बत का शुक्रिया अदा करते हुए दुआ में याद रखने की बात लिखी थी। बबलू सात भाइयों में छठे नंबर पर थे। वह वर्ष 1995 में मौलवीगंज वार्ड से सभासद भी रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post